Bhulekh UP (http://upbhulekh.gov.in) उत्तर प्रदेश सरकार की राजस्व परिषद द्वारा शुरू किए गए भूमि रिकॉर्ड के लिए एक डिजिटल पोर्टल है। भूलेख यूपी की शुरुआत से पहले, जमीन के रिकॉर्ड जैसे कि खतौनी प्रणाली, जमाबंदी, आदि से संबंधित सभी कार्य कागजात पर मैन्युअल रूप से दर्ज किए गए थे।
Property Registration:जमीन रजिस्ट्री कैसे करवाएं? अगर आप जमीन, प्लॉट या घर ( Property ,Plots or Home ) खरीदना या बेचने जा रहे हैं। तो किन किन बातो का ध्यान रखने की जरुरत है जिससे जमीन रजिस्ट्रशन के बाद कोर्ट कचेहरी के चक्कर न लगाने पड़े। jamin registry kaise hota hai प्लाट की रजिस्ट्री कैसे देखे जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी उत्तर प्रदेश सर्किल रेट कैसे पता करें? जमीन खरीदने के बाद जमीन का रजिस्ट्री कराना होता है जिससे जमीन के कानूनी मालिकाना हक़ आप का हो जाये। अधिकतर लोगों को जमीन रजिस्ट्री करवाने के बारे में ठीक से जानकारी नहीं मिल पाती है। कई लोग बिचौलियों के संपर्क में चले जाते है और वह गलत तरीके से जमीन रजिस्ट्री करवा लेते हैं जिसके कारण अपनी जिंदगी की कमाई गवा देते हैं। तो हम आज इस पोस्ट में जमीन रजिस्ट्री कैसे करवाएं, रजिस्ट्री के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज इत्यादि के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। जमीन रजिस्ट्री क्या होता है? jamin registry kaise hota hai भारत में जमीन रजिस्ट्री सरकार द्वारा बनाई गई एक कानूनी प्रक्रिया है। जिसकी सहायता से जमीन का खरीदार उस जमीन...
Comments
Post a Comment